यूपी ने दिल्ली से लिया हार का बदला, दर्ज की टूर्नामेंट में पहली जीत…

0
0

बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने चिनेले हेनरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में 144 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।

क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस की घातक गेंदबाजी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में पहली जीत दर्ज की। शनिवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने चिनेले हेनरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में 144 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह दीप्ति शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला ले लिया। यूपी के लिए क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस के अलावा चिनेले हेनरी और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here