जागो उत्तराखण्ड बेकिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखण्ड दौरा..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा में स्थित अपने पैतृक गाँव पंचुर पहुँच रहे हैं,योगी का 3 मई को पंचुर पहुंचने का कार्यक्रम है,वे गाँव के पास ही स्थित गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।जो कि कोविडकाल के शुरुवात में होना था,लेकिन कोरोना के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। कार्यक्रम को लेकर पौड़ी जिले के स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिली है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित कार्यक्रम में अपने गुरु की प्रतिमा के अनावरण के साथ यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचुर पहुँचकर अपनी माता का भी आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह बड़े गर्व का विषय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जिले से संबंध रखते हैं,उनका कहना है कि वे योगी को आने वाले प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं ।