उत्तराखंडः भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छुट्टी पर आया था घर…

0
9

Uttarakhand News: हल्द्वानी से दुःखद खबर आई है। यहां बिंदुखत्ता में छुट्टी पर अपने घर आए भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। तो वहीं जवान की दो मासूम बच्चियां अपने पिता को ढूंढ रही है। पत्नी बेसुध हो गई है। तो वहीं गांव में शोक की लहर है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। लेकिन इस दौरान रविवार की रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गए। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। हाल ही जवान के पिता का भी निधन हो गया था।

बताया जा रहा है कि तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जवान की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद आज सुबह चित्र शिला घाट रानीबाग में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर आंख नम नजर आई तो वहीं जवान की पत्नी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here