उत्तराखंडः सात अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, इनका किया गया ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

0
41

Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की खबर है। उत्तराखंड शासन ने 9 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही 7 अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। बताया जा रहा है कि गृह विभाग के अपर सचिव अतर सिंह ने प्रमोशन और ट्रांसफर आदेश जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मनीषा जोशी को एसपी कोटद्वार से हटाकर उप सेनानायक आईआरबी फर्स्ट बनाया गया है। राजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी से हटाकर उप सेनानायक आईआरबी सेकंड तो जोधराम जोशी को मंडलाधिकारी से अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश देवली को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा तो जितेंद्र दत्त डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल बनाया गया है।

वहीं चक्रधर अंथवाल को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और शेखर सुयाल को सीओ सिटी हरिद्वार से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और कमला बिष्ट को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी और अभय सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात उधम सिंह नगर के पद पर तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here