उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती का एडमिट कार्य, ऐसे करें डाउनलोड

0
213

देहरादूनः उत्तराखंड में बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी की आस लगाएं बैठे है। इस बीच युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने  समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उत्तराखंड आरओ और एआरओ भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्य को 8 अप्रैल 2022 तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा।

बता दें कि यूकेपीएससी आरओ और एआरओ भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूकेपीएससी की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।  अब होम पेज पर फ्लैश हो रहे लिंक ‘उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) मुख्य परीक्षा-2021 के ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में (Under Section/Module :Recruitments)’ पर क्लिक करें। अब ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें’ लिंक ओपन करें। अब अपने लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करके सबमिट करें। अब यूकेपीएससी आरओ एवं एआरओ भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

उम्मीदवारों को यूकेपीएससी आरओ एआरओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here