उत्तराखंडः नहीं थम रहा हादसो का सिलसिला, अब यहां 24 साल के युवक की मौत, एक घायल…

0
48

Uttarakhand News: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार के लक्सर से आ रही है। यहां सुल्तानपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत (laksar bike accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाइक सवार एक युवक सुल्तानपुर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर क्षेत्र के सत्संग भवन मोहम्मदपुर कुन्हारी के पास पहुंचा, यहां सामने से आ रहे एक बाइक सवार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। राहगिरों ने घायलों को अस्पताल पुहंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है तो वहीं दूसरे का उपचाल चल रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त भुआपुर निवासी टीटू कुमार पुत्र कृपाल सिंह (24) के रूप में हुई है। तो वहीं घायल का नाम दीपक सैनी पुत्र देशराज सैनी निवासी रायसी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here