उत्तराखंडः दिवाली पर सात साल का मासूम हुआ अनाथ, पति-पत्नी की मौत से मचा कोहराम…

0
24

Utttarakhand Accident: दीपावली के पर्व पर उधमसिंह नगर का घर उजड़ गया है। यहां  नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में घर जा रहे दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि हादसे में , सात साल का मासूम अनाथ हो गया है। इतना ही नहीं मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायल सेंटर रेफर किया गया है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक दंपति नानकमत्ता थाना क्षेत्र में अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर गांव नवादिया जा रहे थे। इस दौरान मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सात साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, वैन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान धर्मेंद्र राणा अपनी पत्नी विद्या देवी के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस फरार वैन चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here