उत्तराखंडः बारिश का रौद्र रूप, बादल फटने से मची तबाही, कई लापता…

0
31

पिथौरागढ़ः  उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। पिथौरागढ़ के धारचूला में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है। बताया जा रहा है कि धारचूला बाजार में पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है। जिससे कई मकान जमीदोंज हो गए है तो कई लोग लापता बताए जा रहे है। मौके पर रेस्क्यू जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धारचूला में शुक्रवार की रात बादल फटने (Cloud burst in Pithoragarh) से भारत और नेपाल सीमा पर ज्यादा मची है। इससे नेपाल में भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। हेलीकॉप्टर से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। काली नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुँची।

बताया जा रहा है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा गिरा है। इस मलबे ने काली नदी का बहाव रोक दिया है। इससे नदी झील बन गई है । भारत के खोतिला के प्रेमनगर में काली नदी में बनी झील से घर जलमग्न भी हो गए हैं। पुल भी ढह गया है। कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here