उत्तराखंडः 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, मचा कोहराम…

0
26

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून से सटे विकासनगर के आ रही है। यहां त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर एक पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उस समय हुआ है जब वाहन त्यूणी से अटाल की ओर जा रहा था। इस दौरान वह त्यूणी से करीब 15 से 20 किमी आगे ग्राम प्लासू के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया, हादसे में चालक व एक अन्य सवार था, जिनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने के पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला, बताया जा रहा है कि पुलिस ने शवों को सीएचसी त्यूणी अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here