Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बड़े हादसे की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां तहसील पुरोला के अंतर्गत एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां खाई में वाहन गिर गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उत्तरकाशी के चंदेली के पास हुआ है। स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। जो बुरी तरह घायल हो गए है। जिसमें एक तीन साल का मासूम भी शामिल है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पाल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि घायलों की पहचान ओजस पुत्र वीरपाल चौहान पता उपरोक्त उम्र- 03 वर्ष, वीरपाल चौहान पुत्र कुन्दन सिंह निवासी मैराणा . पोठ् ढकाड़ा , पुरोला उम्र -36 वर्ष ,बलवन्ती चौहान पत्नी वीरपाल चौहान पता उपरोक्त उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है ।