उत्तराखंड युवा परिसंघ पौड़ी ने गणतंत्र दिवस के साथ मनाया जस्टिस- डे
स्वप्निल धस्माना, संवाददाता जागो उत्तराखंड, पौड़ी
पौडी- आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबेडकर मूर्ती स्थल पौड़ी में उत्तराखंड परिसंघ युवा प्रकोष्ठ पौड़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज जी के जन्मदिवस को “जस्टिस- डे” के रूप में मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार व प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने बताया की उदित राज जी हमेशा दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हित के लिए लड़ते हुए न्याय दिलाते हैं इसलिए पूरे भारत वर्ष में उनके जन्मदिन को न्याय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की गौरव कुमार जी के नेतृत्व में प्रदेश परिसंघ अच्छे से कार्य कर रहा है तथा आगे भी दलितों ओर पिछडों के मुद्दों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाता रहेगा। महासचिव श्रीकांत ने कहा की हम जल्द सरकार का विधानसभा में घेराव करेंगे जिसमें बैकलाक के पद भरने, पदोन्नति में आरक्षण, सीधी भर्तियों में आरक्षण के मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन शौलजा सिंह आर्य ने किया व आर पी कोहली,महावीर अगेधी, भुपेंद्र सिंह टम्टा आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।