खलंगा स्मारक के संरक्षण के लिए वीर गोर्खा कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दिया ज्ञापन..

0
296

खलंगा स्मारक के संरक्षण के लिए वीर गोर्खा कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दिया ज्ञापन..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज “वीर गोर्खा कल्याण समिति” के प्रतिनिधिमंडल ने समिति के अध्यक्ष श्रवण प्रधान के नेतृत्व में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिये गये ज्ञापन में विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक खलंगा स्मारक को सौंदर्यीकरण,रखरखाव व पर्यटन के लिहाज से पर्यटन मंत्रालय के अधीन करने का अनुरोध किया गया है,सन् 1814 ई. में एंग्लो-गोरखा युद्ध,जो कि नालापानी-रायपुर क्षेत्र में अंग्रेजी सेनाओं व गोरखा शासकों के बीच हुआ था,इस ऐतिहासिक युद्ध का शौर्यपूर्ण व स्वर्णिम गरिमामयी इतिहास है। इस क्षेत्र में खलंगा स्मारक का निर्माण संस्कृति विभाग के अधीन हुआ है,यह ऐतिहासिक स्मारक घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य एवं रमणीय दृश्य से सुशोभित है। सम्पूर्ण विश्व से अनेक पर्यटकों का इस स्मारक स्थल में आना-जाना लगा रहता है,लेकिन इस ऐतिहासिक धरोहर को असामाजिक तत्वों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है! नशे के शिकार और अराजक लोगों ने इस पर्यटन स्थल को नशाखोरी का एक अड्डा मात्र बनाकर रख दिया है। प्रतिवर्ष नवम्बर माह में उन वीर गोरखा शहीदों की वीरगाथाओं की याद में खलंगा वीरता पदयात्रा एवं मेले का आयोजन किया जाता है,जिसमें गोरखा संस्कृति को विभिन्न स्वरूपों में प्रदर्शित किया जाता है तथा सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से आये नागरिक प्रतिभाग करते हैं। कई संस्थाओं, नागरिकों एवं स्कूलों इत्यादि द्वारा भी इसमें प्रतिभाग किया जाता है। खलंगा स्मारक की भूमि संस्कृति विभाग के अधीन है,इसलिये संस्कृति विभाग द्वारा स्मारक भूमि की सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया जाना चाहिये, खलंगा में सागरताल पूरी तरह से टूटी-फूटी हालत में है, जिसकी मरम्मत कराकर एवं इसे बढ़िया ताल का रूप देकर पयर्टन विभाग इसे अपने संरक्षण में ले तो इस स्थान की खूबसूरती में चार-चांद लग सकते हैं। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में समिति की संरक्षिका सुश्री सारिका प्रधान, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकूँ थापा,समाज सेवक अनिल कक्कड़, पूर्व राज्यमंत्री टी.डी.भूटिया, ग्राम प्रधान पुरोहितवाला मीनू क्षेत्री और गायिका शिकायना मुखिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here