सीएम त्रिवेन्द्र के पौड़ी दौरे को लेकर वाहन स्वामियों का उत्पीड़न..

0
444

सीएम त्रिवेन्द्र के पौड़ी दौरे को लेकर वाहन स्वामियों का उत्पीड़न..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी नगर में आज मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दौरा है, जिसमें आज शाम को उन्होंने नवनिर्मित कंडोलिया पार्क का उद्घाटन करना है,लेकिन उनके दौरे को लेकर हमेशा की तरह आज सुबह से ही पुलिस ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी है, पुलिस की गाड़ी सुबह से ही शहर में घूम रही है और अनाउंसमेंट कर रही है कि वाहन स्वामी तत्काल सड़क के किनारे खड़ा अपना वाहन हटाए और दूरदराज पार्क करें। एक पहाड़ी शहर होने के कारण पौड़ी या किसी भी पहाड़ी शहर में ऐसा करना संभव नहीं है,क्योंकि पार्किंग की कोई व्यवस्था नगर में नहीं है कि वाहन स्वामी वहां पर अपना वाहन खड़ा कर सड़क से दूर अपने घर को जा सके,आम आदमी पार्टी के पौड़ी प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा आनन-फानन में हरगिज नहीं किया जाना चाहिए और अगर वीआईपी के लिए कोई व्यवस्था की जानी है तो इसके लिए पौड़ी में बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिये,जिससे लोग वहां पर अपनी गाड़ियां पार्क कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here