विश्व के सबसे लम्बे धनिया उगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूका पौड़ी के कल्जीखाल का युवा काश्तकार!..
भास्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कौन कहता है कि आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता,आसमां में एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों!इस मुहावरे को चरितार्थ कर दिखाया है,मुख़्यमन्त्री उत्तराखण्ड के गृह विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम-भट्टिगाँव के युवा काश्तकार विकास भट्ट ने!इसके लिए उन्होंने फोकस किया धनिये की सबसे लम्बी पौध तैयार करने पर,वो भी शुद्ध जैविक खेती को आधार बनाकर!विकास इस मिशन में कामयाबी के लिये दिन रात मेहनत कर रहे थे और उनकी इस मेहनत का असर उनके पाली हाउस में पनप रहे चार-छः धनिया की पौध पर साफ दिख भी रहा था,जो उनकी ख़ुद की ऊँचाई से ऊपर हो गई थी,उन्होंने बहुत बढिया तरीके से इन पौधों की ऊँचाई बढ़ाने के लिए पूरी व्यवस्था की,जब उन्हें लगा की अब जिला प्रशासन से प्रमाणित करवाकर वे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये दावा करें,तो उन्होंने जिला उद्यान विभाग से सम्पर्क साधा,जिला प्रशासन ने विकासखण्ड प्रभारी उद्यान विभाग को विकास के पॉलीहॉउस पर भेजकर माप की प्रक्रिया शुरू की तो धनिया की पौध 6 फिट 9 इंच निकली जोकि उत्तराखण्ड के रानीखेत ताड़ीखेत के विरलेख के किसान गोपाल उप्रेती के उगाये धनिया के पौधे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स 7 फुट 1 इंच ऊँचे धनिया पौधे से मात्र कुछ ही कम रहा!
“जागो उत्तराखण्ड” विकास को हौसला न खोने और पुनः वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम करने हेतु प्रयासरत रहने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देता है।