बेहिसाब गन्दगी से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा..

0
324

बेहिसाब गन्दगी से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा..
निरंजन सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जिला पौड़ी के सीमावर्ती थाना शेरकोट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर टपर भारत के ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं,ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक और स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है

मुबारकपुर टपर भारत में सफ़ाई व्यवस्था चौपट है और लगता ही नहीं जैसे देश में स्वच्छ भारत अभियान जैसा कोई कार्यक्रम सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये चल रहा है

गाँव में न कहीं कोई सफाई की गयी है और न ही नालों की कोई सफाई!जिससे गाँव में आये दिन बीमारी फ़ैली रहती है,

ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से सफाई कराने की बात भी कही गयी,लेकिन ग्राम प्रधान ने साफ मैने कर दिया और कहा कि मेरा ये काम नहीं है,जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गयी पर अभी तक गाँव वालों की कोई सुनवाई नहीं हुयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here