“विजन अहेड फाउंडेशन”नोएडा को स्वच्छ और स्वस्थ रखने हेतु किये गये उत्कृष्ठ प्रयासों हेतु सम्मानित..!

0
371

“विजन अहेड फाउंडेशन”नोएडा को स्वच्छ और स्वस्थ रखने हेतु किये गये उत्कृष्ठ प्रयासों हेतु सम्मानित..!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा विकास प्राधिकरण ” स्वच्छता रैकिंग अवार्ड समारोह” में”विजन अहेड फाउंडेशन” को नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा उत्कृष्ट भागीदारी के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता की श्रेणी में सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा में आयोजित किया गया।कुछ चुनिंदा एनजीओ में से “विजन अहेड फाउंडेशन”को ये विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है,इसके लिये फाउंडेशन ने प्राधिकरण और जन स्वास्थ्य विभाग का हार्दिक आभार प्रकट किया है।स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर यह पुरस्कार प्राप्त करने पर “विजन अहेड फाउंडेशन” के संस्थापक मंजुल थपलियाल ने गौरवान्वित महसूस करते हुये बताया,कि यह पुरस्कार उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों का प्रतिफल है और इसके लिये वे अपनी पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट करते हैं,उनका प्रयास रहेगा कि वे और उनकी टीम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वच्छ और स्वस्थ भारत के उत्कृष्ट लक्ष्य को पूरा करने के प्रतिबद्ध हैं,वे नोएडा को स्वास्थ्य और स्वच्छता की श्रेणी मे भारत का प्रथम शहर बनाने हेतु और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तन-मन से जुटे रहेगें और जन- जन को इस मिशन की पूर्ति के लिये जागृत भी करेगें।मंजुल थपलियाल ने बताया कि स्वच्छता और अच्छा स्वास्थ्य एक दूसरे के पर्याय हैं और एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, उन्होने बताया कि “विजन अहेड फाउंडेशन” स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है और इस दिशा में देश के लिये अपना सर्वोत्तम योगदान करने हेतु प्रयासरत है।यह पुरस्कार इस दिशा में किये गये उनके और उनकी टीम के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here