“जागो उत्तराखण्ड” की रौतेलासैंण के लोगों को इंसाफ़ दिलाने की मुहिम में बड़ी सफलता,जिला धिकारी जोगदंडे ने सोलर प्लांट व्यवसायी को भेजा नोटिस..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड” को जनहित की लड़ाई धरातल पर उतरकर कानूनी तरीके से लड़ने पर एक और बड़ी सफलता मिली है।सतपुली के निकट रौतेलासैंण के अनुसूचित जाति के भाइयों और बहनों की जमीन पर सोलर प्लान्ट लगाने के नाम पर अवैध कब्जा करने वालों पर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यवाही शुरू कर दी है।जिलाधिकारी कार्यालय ने अवैध कब्जे के आरोपी विनय गोयल को नोटिस भेजकर सन्दर्भित भूमि को खुर्द-बुर्द न करने और 13 मई 2022 को उक्त के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखने को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थिति होने को कहा है और ऐसा न करने पर सोलर प्लान्ट लगाने की अनुमति निरस्त करने की चेतावनी भी दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों “जागो उत्तराखण्ड”के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकरण में न्याय दिलवाने हेतु जिलाधिकारी पौड़ी डॉ जोगदंडे से मुलाक़ात की थी।