“जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर का असर कैबिनेट मंत्री महाराज के निर्देश पर सतपुली अस्पताल का विद्युत कनेक्शन जुड़ा..

0
567

“जागो उत्तराखण्ड” की ख़बर का असर कैबिनेट मंत्री महाराज के निर्देश पर सतपुली अस्पताल का विद्युत कनेक्शन जुड़ा..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

विद्युत बिल जमा ना होने के कारण कटा,सतपुली चिकित्सालय का कनेक्शन चौबट्टाखाल विधायक विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के बाद जोड़ दिया गया है। आपको बता दे कि पिछले 8 माह से 1.19 लाख रुपए के बकाए का भुगतान ना होने के चलते यूपीसीएल ने कार्रवाई करते हुए 22 फरवरी को सतपुली चिकित्सालय का विद्युत संयोजन काट दिया था। विद्युत कनेक्शन काटे जाने से चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं भी पटरी से उतर गई थी। अस्पताल में उपलब्ध पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि शोपीस बनकर रह गई थीं। जिससे यहां आए मरीजों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा था। इस खबर को “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था,जिसके चलते सोमवार को चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के बाद यूपीसीएल ने अस्पताल का कनेक्शन जोड़ दिया गया है। यूपीसीएल के एसडीओ मुकेश कुमार का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया है।चिकित्सा- धिकारी डॉ अश्विनी कुमार का कहना है कि दो सप्ताह के भीतर चिकित्सालय के विद्युत बिल का भुगतान कर दिया जाएगा।वहीं राजकीय इण्टर कॉलेज सतपुली व राजकीय महाविद्यालय सतपुली का भी बिल जमा न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था ।जिसके बाद सोमवार को बिल जमा होने पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here