पौड़ी पालिका सभासद अनीता रावत ने एसएसपी से की चेयरमैन बेनाम की बदसलूकियों की शिकायत !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नगरपालिका परिषद पौड़ी के वार्ड नंबर-07 की सभासद अनीता रावत ने एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी से पालिका चेयरमैन यशपाल बेनाम की लगातार बदसलूकियों की शिकायत की है,सभासद ने एसएसपी से भेंट कर उन्हें इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र देते हुये कहा है कि वे पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा नगर में किए जा रहे जन विरोधी एवं नियम विरुद्ध कार्यों का प्रजातान्त्रिक तरीके से विरोध करती है,जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से पौड़ी की जनता को इस संबंध में जागरूक करना भी शामिल है।
जिस कारण पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम आये दिन प्रार्थिनी को तंग,परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं,जिसके लिए वे प्रार्थिनी के नगर पालिका परिषद पहुंचने पर उन पर तमाम तरह की व्यंगात्मक टिप्पणियां एवं अभद्र मुद्राएं बनाते हैं।उनके द्वारा पालिका अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से अपर बाजार स्थित सार्वजनिक वाहन पार्किंग को एक अवैध रेस्टोरेंट बनाए जाने पर विरोध किया जा रहा है, जिसके लिए प्रार्थिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली थी,लेकिन पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा पोस्ट डिलीट करने के लिए दबाव बनाये जाने के कारण प्रार्थिनी को यह पोस्ट भी डिलीट करनी पड़ी।आज दिनांक 28/08/2021 को लगभग 11:00 बजे पूर्वाहन प्रार्थिनी,नगर पालिका परिषद में सभासदों की अलग बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण, पालिका अध्यक्ष, यशपाल बेनाम के कक्ष में गयी,जहां पर दो अन्य सभासदों के अतिरिक्त पालिका परिषद पौड़ी के कुछ कर्मचारी और कुछ अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे,तभी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा प्रार्थिनी के साथ,उपर्लिखित लोगों की उपस्थिति में अभद्र व्यवहार किया गया,व प्रार्थिनी को नीचा दिखाने के लिए सरेआम व्यंगात्मक टिप्पणियां और अभद्र मुद्राएं बनायी गयी व प्रार्थिनी को बेइज्जत करते हुये कक्ष से बाहर निकालने की धमकी दी गयी,और कहा गया कि मैं तुम्हें पुलिस के माध्यम से जेल भी भिजवा सकता हूं!सभासद ने एसएसपी से बेनाम पर कानूनी कार्यवाही की माँग करते हुये कहा है कि पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम एक अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं,जिन पर पूर्व में महिला उत्पीड़न,मारपीट समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं,नगर पालिका सभासद होने की वजह से अपने वार्ड की समस्याओं के सिलसिले में बार-बार पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से मिलना पड़ता है,लेकिन वे बार-बार प्रार्थिनी का मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न करते हैं,जिस वजह से प्रार्थिनी बहुत ज्यादा भयभीत है और प्रार्थिनी को लगता है कि वह अपने पद और बल का प्रयोग करते हुये,उन्हें और उनके परिवार को क्षति भी पहुंचा सकते हैं!एसएसपी से मुलाक़ात के दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी भी थे,नेगी ने मौजूदा भाजपा सरकार को अपने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” स्लोगन के विपरीत महिला उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को पालिका अध्यक्ष बनाने के लिये कटघरे में खड़ा किया और सभासद अनीता रावत को न्याय दिलाने की लड़ाई में पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।