पौड़ी की वीवीआईपी कंडोलिया “मॉल” रोड पर आपका स्वागत करती उत्तराखण्ड सरकार की सड़क पर तालाब योजना!..

0
302

पौड़ी की वीवीआईपी कंडोलिया “मॉल” रोड पर आपका स्वागत करती उत्तराखण्ड सरकार की सड़क पर तालाब योजना!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी नगर गढ़वाल मंडल का मुख्यालय है और इसे कागजों पर पर्यटन नगरी का दर्जा भी दिया गया है।पौड़ी आने वाले उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमन्त्री ,मन्त्री, विधायक और ब्यूरोक्रेटस जब रांसी हेलीपैड में आसमान से जमीन पर उतरते हैं,तो उनको आराम करने के लिए कंडोलिया रोड होते हुए सर्किट हॉउस स्थित अतिथि गृह आना होता है,इस सड़क पर उत्तराखण्ड में अब तक काबिज़ सरकारों द्वारा सड़क पर तालाब योजना के तहत पर्यटन आकर्षण बनाए गए हैं! जिस पर अगर आप पैदल चल रहे हैं तो किसी गाड़ी के गुजरने पर आपका स्वागत आपके कपड़ो और मुँह पर छपाक से पड़ने वाले छीटों से होता है,इस सड़क को मॉल रोड बनाने की बात भी कही जा रही है,जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी करोड़ों खर्च करने की बात कही थी!जब थोड़ी सी भी बरसात होती है तो ये तालाब पूरे भर जाते हैं और इनका आकर्षण अपने पूरे शबाब पर होता है!पौड़ी की जनता पौड़ी आने वाले मुख्यमंत्रियों,मंत्रियों,विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स से अनुरोध करती है,कि इस तथाकथित मॉल रोड पर आप भी चहल कदमी करें और आपके कपड़े और मुँह पर भी इन तालाबों से छपाक से छींटे पड़ें, जिससे पौड़ी की यह अनमोल याद आपके मन-मस्तिष्क में हमेशा के लिए अंकित हो जाए!इन तालाबों को संरक्षित करने में उत्तराखण्ड में काबिज़ होने वाली अब तक की हर सरकार ने अपना पूरा योगदान दिया है,इसलिये हमारी पौड़ी के भूम्याल देवता बाबा कंडोलिया और क्यूँकालेश्वर महादेव से प्रार्थना है इन तालाबों से गाड़ी गुजरने पर पड़ने वाले छीटों से उत्तराखण्ड की सत्ता में रहा पौड़ी का कोई भी नुमाइंदा बिल्कुल भी वंचित नहीं रहना चाहिये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here