देहरादून । हम सब साथ है संस्था की ओर से कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए उन्हें सच्चा समाजसेवी बताया।
हम सब साथ है संस्था की ओर से नवरात्र के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समाज के लिए आगे आ कर कार्य करने के जज्बे को सच्ची समाज सेवा बताया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनन्द ने कहा कि नवरात्र के दिनों मे ंहम देवी आराधना करते है परंतु असली देवी स्वरूप तो ये आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां है जिन्हांेने कोरोना काल में भी एक दिन भी अपने कर्तव्य से पीछे न हटते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य किया। श्री आनन्द ने कहा कि यहंा पर हम बता दें कि कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कई ऐसे कार्य सौंपे गए थे जिनको करने में उन्हंे खुद भी संक्रमण का खतरा हो सकता था परंतु इसके बाद भी उन्होेंने सेवा का जज्बा दिखाते हुए अपना कार्य किया। श्री आनन्द ने कहा कि कोरेाना काल जब से आरम्भ हुआ है तभी से आंगनवाड़ी सेंटर बंद है परंतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार की ओर से अन्य बहुत से कार्य सौंपे गए है जिनमें वे आज भी जी जीन से लगी हुई है। उनके इसी जज्बे को देखते हुए उन्हें संस्था की ओर से कोरोना वाॅरियर सम्मान से सम्मानित किय गया। साथ ही उनके सेंटर में रजिस्टर बच्चों के लिए सेरेलेक के डिब्बे भी दिए गए। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, नीलम खत्री, वंदना, कमलेश पंथ, मधुबाला, तलजीत कौर आदि सहित अन्य कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में आनन्द के साथ संस्था के पदाधिकारी वीर सिंह, विपिन्न खन्ना, नवीन चैहान आदि मौजूद थे।