Weather Update: मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का पूर्वानुमान किया जारी, इन जिलों में अलर्ट…

0
138

उत्तराखंड में जहां बारिश ने कहर बरसाया है तो वहीं अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 21 सितंबर तक बारिश के आसार हैं। वहीं कई जगह सड़कें बाधित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। 20 सितंबर को राज्य के देहरादून पौड़ी नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के कुछ स्थानों तथा पर्वती क्षेत्र के 6 जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों तथा शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कई रास्ते बंद हो गए वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की माने तो भारी बारिश की एक्टिविटी में अब कुछ कमी आने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here