दबंग भूमाफियाओं ने काटने शुरू किये हरे भरे पेड़…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,लैन्सडाउन :
“वन विभाग की मिलीभगत से भूमाफिया काट रहे हरे भरे बांज के पेड़”
“लैंसडाउन वन प्रभाग में भूमाफिया हर वर्ष काटे देते है हजारो हरे भरे पेड़”
“जब ठेकेदार से पूछा गया है तो उसका कहना है हमारे पास है पेड़ काटने की अनुमति!आखिर किसने दी अनुमति जबकि ट्री प्रोटेक्शन एक्ट के तहत हरे भरे बांज के पेड़ को काटने की मिलती ही नहीं अनुमति!”
पहाड़ो में दबंग भूमाफियाओं ने एक बार फिर हरे भरे पेड़ो पर आरियां चलानी शुरू कर दी है,वन विभाग की मिलीभगत से भूमाफिया हरे भरे बांज के पेड़ काट रहे है,लैंसडाउन वन प्रभाग के तहत सकमुंडा जयहरीखाल में दबंग भूमाफिया व वन माफियाओं ने बांज के पेड़ काट दिये हैं,भूमाफिया पहाड़ो में वन संपदा को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं,ग्रामीणों की शिकायत है कि वन विभाग की मिलीभगत से भूमाफिया बेख़ौफ़ होकर हरे भरे पेड़ो पर आरिया चला रहे हैं
पूनम कैंथोला,वनक्षेत्राधिकारी लैंसडाउन वन प्रभाग
ने बताया कि “हमारे संज्ञान में मामला नहीं है लेकिन यदि ऐसा है तो इस पर ट्री प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी”