एक महिला ने डोबरा-चांठी पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। पुलिस ने महिला के शव को पुल से कुछ दूर आगे से बरामद कर लिया है।फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।घटना गत दिवस की बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार एक महिला डोबरा-चांठी पुल पर पहुंची,महिला ने पुल के किनारे लगे लोहे के एंगल से झूलकर झील में छलांग लगा दी। बता दें इस दौरान पुल पर कोई मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ओर एसडीआर एफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने महिला की तलाश की,कुछ देर बाद पुल से कुछ दूरी पर महिला का शव बरामद कर लिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक महिला की उम्र 40 साल के लगभग है। महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी है।