महिला ने लगाया पुलिसकर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून में एक महिला ने पुलिसकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है,पीड़िता का कहना है कि पुलिसकर्मी पिछले दस सालों से महिला को ब्लैक मेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था,पुलिसकर्मी का नाम राकेश चौहान बताया जा रहा है, वहीं महिला ने बताया की आरोपी डीआईजी के गनर के रुप में तैनात है
आरोप है कि राकेश चौहान महिला को शादी से पहले के फोटो होने के नाम पर ब्लैक मेल करता रहा, बाद में उसने अपनी पत्नी से मिलवाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया,पीड़िता लम्बे समय से अपनी शिकायत सम्बंधित थाना चौकी और फ़िर एसएसपी कार्यालय लेकर गई,वहां से उनको महिला हेल्प लाइन का रास्ता दिखाया गया,लेकिन जबरन महिला के साथ गलत तरीके का व्यवहार के बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया, थक हार कर जब महिला की कहीं सुनवाायी। नहीं हो पाई तो अंततःउसने मीडिया का सहारा लेना पड़ा,अब पीड़िता का कहना है कि आरोपी को पकड़ कर,उस पर जल्द कर जल्द कानूनी कार्यवाही की जाये।