वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा आजीविका सहयोग कार्यक्रम के तहत पौड़ी और पॉबो ब्लॉक के ग्रामीणों को बाँटे गये कृषि उपकरण..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा पौड़ी व पॉबो ब्लॉक के एक सौ बीस ग्रामीणों को आज कृषि उपकरण का वितरण किये गये,कोविड-19 संक्रमण के लॉक डाउन के चलते उत्तराखण्ड के गाँवों में लोगों के लिये आजीविका का संकट पैदा हो गया है और गाँव वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है,जिसे देखकर वर्ल्ड विज़न इंडिया एनजीओ ने योजना बनायी कि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास किया जाय,इसके लिये वर्ल्ड विज़न इंडिया ने एक सर्वे किया और पौड़ी व पॉबो ब्लॉक में एक सौ बीस लोगों तक कृषि उत्पाद उपकरणों को देकर उनके आजीविका को बढ़ाने का प्रयास किया,आज पच्चीस मार्च को इस हेतु खांडयूंसैंण ओजली गाँव में आजीविका सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा व ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकसाल के अलावा गाँव की प्रधान सीमा जी व् चाइल्ड हेल्प लाइन की साक्षी भंडारी आदि मौजूद थे।इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा द्वारा वर्ल्ड विज़न इंडिया की इस सामाजिक कार्य हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी,कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड विज़न इंडिया के प्रोग्राम अधिकारी राजू जेम्स,सुमनलता मंमगाई, विकास शाह,विनय पहाड़ी,सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।