पौड़ी में भी 8 अगस्त विश्व कृमि दिवस के रूप में मनाया गया..
कुलदीप बिष्ट जागो ब्यूरो पौड़ी
8 अगस्त विश्व कृमि दिवस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी विद्यालयों में अमेंडाजॉन की दवाइयां पहले से ही उपलब्ध करा दी थी,विश्व कृमि दिवस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी जिले के सभी विद्यालय में जाकर 2 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को अमेंडाजॉन दवा खिलाई, इस दवा से कुपोषण, अमीनिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचाया जा सकता है,
हर साल कि 8 अगस्त को विश्व भर में विश्व कृमि दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें 2 साल से लेकर 19 साल तक के सभी बच्चों को यह दवा एक साथ खिलाई जाती है, इस दवा के सेवन से बच्चें को इसके अलावा भी अन्य खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है। ये दवाई सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को खिलाई गयी।