भाजपा के मिशन 60+ को बड़ा झटका यशपाल आर्य और संजीव आर्य की काँग्रेस में वापसी..!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भाजपा के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य उनके पुत्र संजीव आर्य ने काँग्रेस का दामन थाम लिया है,उन्होंने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए काँग्रेस में वापसी कर ली है,काँग्रेस में वापसी करते हुये यशपाल आर्य ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को दोबारा सत्ता में लाना उनका मकसद है,उनके पुत्र संजीव आर्य ने कहा कि काँग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है,जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चली है,ऐसे में कब तक अपनी मूल पार्टी से नाराज रह सकते थे,इसलिए उन्होंने अपने पिता के साथ काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के मिशन 60+ को इससे बहुत बड़ा नुक़सान होने की संभावना है,सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द ही भाजपा के कई बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे!
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने यशपाल आर्य व संजीव आर्य के द्वारा भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता व बार-बार दलबदल कराने से आहत होकर काँग्रेस में वापसी होने को उत्तराखंड में 2022 में काँग्रेस सरकार की वापसी का संकेत माना है। नेगी ने कहा कि यशपाल आर्य उत्तर भारत के बड़े दलित नेताओं में से एक हैं,साथ ही वे उत्तराखण्ड काँग्रेस में दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा,दो बार राज्य में कैबिनेट मंत्री तथा एक बार विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य जैसे बड़े नेता की घर वापसी करना उत्तराखण्ड में काँग्रेस की 2022 की वापसी की गारंटी पर मोहर दिखाई दे रही है,उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों,व बार-बार दलबदल करवा कर सत्ता हासिल करने के मंसूबों को अच्छी तरह भांप चुकी है,जिसका आभास समय रहते यशपाल आर्य को हो चुका था और उन्होंने सही समय पर सही फैसला ले कर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। नेगी ने कहा कि भाजपा का दलित प्रेम सिर्फ दिखावटी था, जिसको यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य के काँग्रेस में वापसी से अब राज्य में दलित वोट बैंक काँग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। यशपाल आर्य और संजीव आर्य की काँग्रेस में वापसी पर प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है,उनके पार्टी में शामिल होने पर काँग्रेस अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव फर्स्वाण, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, चमोली जिला अध्यक्ष सुनील बिष्ट,श्रम प्रकोष्ठ रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी,सुरेश चंद्र शूरवीर जगवान,बसंती रावत उदय सिंह चौहान,भोपाल सिंह बिष्ट,जगत सिंह नेगी,कुंजीलाल टम्टा,प्रदीप कुमार,योगेंद्र कुमार अखिलेश कुमार सहित अनेक काँग्रेसियों ने यशपाल और संजीव आर्य के काँग्रेस में सम्मिलित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।