युवा अधिवक्ता भूपनेश को “Legal regime on climate change:A study with special refrence to clean energy policy in India”
विषय पर पीएचडी/शोध उपाधि..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी गढ़वाल के युवा अधिवक्ता भूपनेश कुमार ने विधि अध्ययन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करते हुये कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से पीएचडी की डिग्री हासिल की है,भूपनेश को यह उपलब्धि लगभग पाँच वर्षों के कठिन और अथक प्रयासों के बाद हासिल हुयी है।भूपनेश की पीचडी उपाधि का शीर्षक अनूठा है,उन्होंने “Legal regime on climate change:A study with special refrence to clean energy policy in India” है ।
जो कि पर्यावरण के संरक्षण और भारत के लोगों के लिये विधिअनुसार नीतियों और नियमों को दर्शाता है।युवा अधिवक्ता भूपनेश को पीएचडी की यह उपाधि इसी वर्ष सात जनवरी को प्राप्त हुयी है।कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पीचडी की उपाधि प्राप्त करने से पूर्व,उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर से बीए,एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा पूरी की थी।पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ इलाके यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत तहसील बिथ्यानी की पट्टी वल्ला उदयपुर के मंझेड़ा ग्राम के निवासी पीताम्बर सिंह के सुपुत्र भूपनेश की इस उपलब्धि पर सभी क्षेत्रवासी गर्व का अनुभव कर रहे हैं।