युवा व्यवसायी संजय रावत ने फिर दिखाया मानवता का जज्बा भैड़गाँव में कोरोना संक्रमित लोगों को एक बार फिर बाँट दी मुफ्त राशन!….

0
653

युवा व्यवसायी संजय रावत ने फिर दिखाया मानवता का जज्बा भैड़गाँव में कोरोना संक्रमित लोगों को एक बार फिर बाँट दी मुफ्त राशन!..
भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आजकल जँहा पूरे देश में कोरोना संकटकाल के इस दौर में दिल से अमीर कुछ दानवीर ऐसे भी है,जिन्होंने अपनी दुकान की पूरी राशन के साथ सब्जी वगैरह कोरोना पीड़ितों को बांट दी,हम बात कर रहे हैं पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के भैडगाँव की,जहां पिछले सप्ताह उन्नीस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आयी,जिसमें कुरख्याल गाँव के संजय के अन्दर छुपी मानवता को जागृत कर दिया और उन्होंने अपनी दुकान की समस्त खाधान्न सामग्री आज दोबारा स्वयं भैड़गांव गाँव में जाकर ग्राम प्रधान सुनील पोखरियाल के सहयोग से बँटवां दी!संजय रावत की रीठाखाल में राशन की सामान्य सी दुकान है,भैड़गांव के कुल उन्नीस लोग कोरोना पॉजिटिव होने पर पृथकवास कर रहे थे और अन्य पाँच परिवारों को भी सहायता पहुंचाई,कोरोना संकटकाल में जहाँ कुछ कुछ दुकानदारों पर आपदा में भाव अधिक करने का आरोप भी लगता रहा है,वहीं संजय ने इस संकट काल में उदारता का परिचय देते हुए भैड़गांव के सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के घरों में एवं अन्य जरूरतमंदों को अपनी दुकान की राशन,जिसमें पाँच-पाँच किलो की आटे की थैलियाँ और सब्जी आदि भिजवा दी है, इससे पूर्व भी संजय रावत ने अपने गांव कुरख्याल में बावन संक्रमित परिवारों को भी अपनी दुकान से निशुल्क राशन बाँटी थी,संजय रावत इस दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ी सोनू सूद से कम नहीं है!हम “जागो उत्तराखण्ड” परिवार की तरफ से संजय रावत जी को इस पुण्य कार्य के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और भैड़गांव गाँव के समस्त कोरोना संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here