नशे में नाग से खिलवाड़ करता नवयुवक अपनी ही मौत की दे गया दावत!

0
989

नशे में नाग से खिलवाड़ करता नवयुवक अपनी ही मौत की दे गया दावत!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधान सभा के बैजरो क्षेत्र के सुखई ग्राम का एक नवयुवक नशे में नाग पकड़कर अपनी मर्दानगी दिखाने के चक्कर मे मौत के मुँह में समा गया!”जागो उत्तराखण्ड” को प्राप्त वीडियो में उक्त युवक नशे में दिख रहा है और नाग से छेड़खानी करता नजर आ रहा है, इसी दौरान नाग ने इस युवक के हाथ को डस दिया,जहर फैलने से उसकी देर साँय मौत हो गयी,आपको बता दें ये युवा शादी समारोहों में ढोल,नगाड़ा बजाने का काम करता था और किसी शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था,नशे की हालात में होने के कारण समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी,मृतक का नाम सूरज कुमार पुत्र प्रेमलाल बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here