पौड़ी-कोटद्वार के बीच एनएच पर रोडवेज की चलती बस मे धमाका एक की मौत!

0
1363

पौड़ी-कोटद्वार के बीच एनएच पर रोडवेज की चलती बस मे धमाका एक की मौत!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो पौड़ी:

पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा -गुमखाल के मध्य भदालीखाल में उत्तराखण्ड रोडवेज की कोटद्वार डिपो की बस में हुए विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई है,विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है,बस को राजकीय बेस चिकित्सालय में लाया गया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।परिचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को सुबह पांच बजे उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी, जिसमें नौ सवारियाँ सवार थी,बस जैसे ही भदालीखाल के निकट पहुंची बस के अंदर एक धमाका सुनाई दिया, जिसके बाद परिचालक द्वारा पीछे देखा तो एक युवक बस की फर्श पर लेटा हुआ था,उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिचालक द्वारा बस को वापस मोड़ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा ले जाया गया,जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया,राजकीय बेस चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ पंकज नेगी द्वारा बस में जाकर देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी,जिसकी सूचना अस्पताल द्वारा पुलिस को दी गयी,मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त पैंतीस वर्षीय,शिव सिंह रावत पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम कोटा,पट्टी चोपड़ाकोट,तहसील थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल के रूप में की है,पुलिस द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here