वर्चुअल गेमिंग में भी युवा बना सकते हैं कॅरियर:निकिता रावत,वर्चुअल गेमर

0
247

वर्चुअल गेमिंग में भी युवा बना सकते हैं कॅरियर:निकिता रावत,वर्चुअल गेमर

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

क्रिकेट, फुटबाल समेत अन्य आउटडोर गेम्स को छोड़ अब युवा वर्चुअल गेम की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इन गेम्स को खेलने में अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं। कई युवा इन वर्चुअल गेम को खेल कर अपने माता-पिता के लाखों रूपये गंवा चुके हैं,तो वहीं कई ऐसे भी युवा है जो इन गेम्स में करियर देखते हैं। ऐसे ही एक गेमर तिलवाडा की निकिता रावत भी है। निकिता बताती है कि लॉकडाउन के समय टाइम पास करने के लिये उसने ये गेम्स खेले लेकिन धीरे-धीरे उसने इसे अपना पैशन बना लिया और आज वह वर्चअल गेम्स में इतनी माहिर हो गयी है, कि उसने इसी में अपना करियर बनाने की ठान ली। निकिता ने बताया कि वह इंडिया के सबसे बड़े ई- स्पोर्टस आर्गनाईजेशन के साथ काम करने वाली है जिसके लिये उसे मुंबई भी बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here