डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट
आज युवा अधिवक्ता कल्याण मंच डोईवाला के अधिवक्ताओं का पैनल उप जिलाधिकारी से मिला, जिसमे उन्होंने तेहशील परिषर में वाटर कूलर व शौचालय की मांग को लेकर ज्ञापन शोंपा।
इस दौरान अधिवक्ता महेश लोधी ने कहा कि लगभग डेढ़ साल से तेहशील के निकट सिविल जज जूनियर डिवीजन कार्यरत है, ओर तेहशील व न्यायालय के समीप ही अधिवक्ताओं के चेम्पर भी हैं, जो कि वाद कार्य के लिए वहीं पर रहते हैं, तथा परिषर में आमजन का भी आवागमन बना रहता है, पर तेहशील परिषर में शौचालय न होने की वजह से आमजन व अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा शौचालय बनाये जाने के दावे किए जा रहे हैं, पर तेहशील परिषर में आमजन के लिए एक भी शौचालय नही है। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका डोईवाला के अधिशाषी अधिकारी व डोईवाला ब्लॉक के बीडीओ से भी वार्तालाप कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता महेश लोधी, एडवोकेट मुहम्म्मद जुबेर, एडवोकेट शाकिर अली,एडवोकेट आकाश , संजय लोधी, अधिवक्ता सुरेश भट्ट, अधिवक्ता विशाल अग्रवाल, राजेश लाहौल, एडवोकेट भव्य चमोला आदि मौजूद रहे।