विडियोगेम न खेलने देने पर जहर खाकर मौत को लगाया गले!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,यमकेश्वर:
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पौड़ी जनपद के एक गाँव में माँ ने अपने बेटे को मोबाइल गेम खेलने से मना किया तो बेटे ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के चौरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक राहुल ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को राहुल मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। जिसको लेकर राहुल की माँ ने उसे डांट लगायी। इस बात से नाराज होकर राहुल ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया।
आनन-फानन में गाँव के लोग उसे चैलूसैंण बाजार में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालत अधिक खराब देखकर डॉक्टर ने उसे कोटद्वार ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद रात को ही राहुल को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।