यूथ फाउंडेशन के साथ मजबूत होता पहाड़ का यूथ…

0
601

यूथ फाउंडेशन के साथ मजबूत होता पहाड़ का यूथ…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत इंटर कालेज यमकेश्वर मे यूथ फाउंडेसन के माध्यम से आयोजित भर्ती पूर्व चयन शिविर मे आज 203 युवाओं ने हिस्सा लिया जिनमें से 35 युवा शारीरिक मापदंड व चिकित्सा जांच मे फिट पाये गये !यूथ फाऊंडेसन के यमकेश्वर कोर्डिनेटर पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा,सुदेश भट्ट ने जागो उत्तराखण्ड को बताया कि जुलाई से दिसम्बर के बीच होने वाली सेना भर्ती से पूर्व इन युवाओं को प्रशिक्षण के लिये जल्द ही प्रशिक्षण शिविर मे बुलाया जायेगा।सुदेश भट्ट ने बताया कि यूथ फाउंडेसन के संस्थापक व निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल जी द्वारा नवंम्बर सन 2013 मे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दिलाने व सेना में भर्ती के लिये इस संस्था की नींव रखी गयी थी, जिसके माध्यम से अभी तक यूथ फाउंडेसन के अलग अलग कैंपों से लगभग अठारह हजार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना मे भर्ती हो चुके हैं!

आज की चयन प्रक्रिया में भारतीय सेना से सेवा निवृत्त प्रशिक्षक व यूथ फाउंडेसन के ट्रेनर सेना के बेहतरीन प्रशिक्षकों मे शामिल रहे जयवीर रावत,अर्जुन तड़ियाल, मुकेश नेगी ने सेना के भर्ती मापदंडो के उच्च मानकों के आधार पर युवाओं का चयन किया,आज के सफल चयन शिविर मे योगदान के लिये कोर्डिनेटर सुदेश भट्ट ने इंटर कालेज यमकेश्वर की प्रबंधन समिति के प्रबंधक प्रशांत उनियाल,उप प्रबंधक राम प्रसादकेष्टवाल,प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला,अभिषेक कुकरेती व समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

इन्स्ट्रक्टर जयवीर रावत ने बताया कि पौडी जिले के आगामी भर्ती शिविर,24 अप्रैल को जीआईसी जहरी-खाल,25 अप्रैल को गाड्यूं पूल (रिखणी खाल),26 अप्रैल को जीआईसी धुमाकोट, 27अप्रैल को जीआईसी वीरों खाल,28 अप्रैल को जीआईसी थैलीसैंण,29 अप्रैल के जीआईसी चाकीसैंण,30 अप्रैल को जीआईसी पाबौ,1 मई को जीआईसी खिर्सु,2 मई को पौड़ी, 3 मई को डांडा नागराजा,4 मई को कल्जीखाल,5 मई जीआईसी पोखडा,6 मई जीआईसी एकेश्वर एवं 7 मई को जीआईसी सतपुली मे आयोजित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here