विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
होटल रोहिणी विकासनगर के कमरा नम्बर 102 में ठहरे हुए युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। मृतक शादाब सलमानी उम्र 23 वर्ष पुत्र इकलाख निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून के बड़े भाई आफताब द्वारा बताया गया कि शादाब पर कुछ कर्ज़ा हो गया था, एक साल से वह कुछ काम भी नही कर रहा था। होटल के कमरा जो अंदर से बंद था को मृतक के भाई एवं होटल वालो की मौजूदगी में दरवाजा की कुंडी तोड़कर गले की रस्सी के फँदे को खोलकर शव को नीचे उतारा गया। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नही मिला।



