युवक मंगल दल ने क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता एवं सहयोग देने का संकल्प लिया

0
115

ऋषिकेश । गौहरीमाफी के युवक मंगल दल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर उनके साथ क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता एवं सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी ही किसी राष्ट्र के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की नींव तैयार करती है।
गौहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल के नेतृत्व में आज दर्जनों युवक मंगल दल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके बैराज स्थित कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवक मंगल दल गांवों का स्वयं गठित समूह है। यह समूह युवाओं को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है। युवा पौधरोपण, साफ सफाई एवं खेल प्रतियोगिताओं एवं  अन्यत्र क्रियाकलापों में  योगदान देकर क्षेत्र को सही दिशा में ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाते है। श्री अग्रवाल ने कहा की युवक मंगल दल जनता के लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं उसे पात्रों तक पहुचाने में सहयोग करें एवं गांवों के विकास योजनाओं में सहभागी बनें। उन्होंने समाज के लिए युवा संगठन को एकजूट होने का आहवान करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं को संगठित व मजबूत होकर कार्य करने होंगे। इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, राजेश जुगलान, गौहरी माफी के प्रधान रोहित नौटियाल, आशीष जोशी, दिनेश रावत, रविंद्र रावत, विकास रावत, सुमित नेगी, अभिषेक, अमित नौटियाल, विकास भंडारी, अंशुल सहित अन्य युवा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here