पौड़ी विधायक मुकेश कोली का जगह-जगह सड़क रोककर युवाओं द्वारा विरोध..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी विधायक मुकेश कोली का उनके विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गाँवों में विरोध हो रहा है,पिछले दिनों पौड़ी के नलई गाँव में ग्रामीणों ने मोबाइल टावर की माँग को लेकर पौड़ी विधायक लापता के पोस्टरों के साथ पौड़ी विधायक का जबरदस्त विरोध किया था,वंही अब पौड़ी के केवर्स गाँव के ग्रामीणों ने विधायक का जमकर विरोध किया,साथ ही गो बैक के नारे भी लगाये।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर विधायक का विरोध किया गया है,विधायक पर आरोप है कि विधायक बनने के बाद गुरुवार को विधायक पौड़ी पिछले पाँच सालों में पहली बार केवर्स गाँव पहुंचे,वे ग्राम सभा केवर्स के पालीगाँव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में जा रहे थे,इस दौरान केवर्स गाँव के युवक मंगल दल के सदस्यों ने विधायक के वाहन को रोककर उनका विरोध किया,साथ ही गो बैक के नारे भी लगाये।युवक मंगल दल के सदस्यों का कहना है कि केवर्स गाँव में सड़क,पेयजल, खेल मैदान सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। विधायक बनने के बाद पौड़ी विधायक पहली बार गाँव आये हैं और उनके गाँव के विकास के लिये उन्होंने कुछ नहीं किया, जिसके चलते युवाओं ने उनका जमकर विरोध किया गया।प्रधान संगठन पौड़ी के अध्यक्ष कमल रावत ने कहा है कि विधायक ने पाँच साल तक क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिये कुछ नहीं किया वो विधानसभा में जँहा भी जायेंगे युवा उनका ऐसे ही विरोध करेंगे।