शरीफ ने कश्मीर का राग अलापा तो जवाब देगा भारत

0
823

भारत ने कहा है कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया तो वह इसका जवाब देगा। यह पूछे जाने पर कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अगर शरीफ कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं तो क्या भारत इसका जवाब देगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है, ‘‘यदि उनकी तरफ से इस पर (कश्मीर पर) बयान आता है तो हम इसका जवाब देंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को उठाकर इसका अंतरराष्ट्रीयकरण करने के प्रयास पर चिंतित है, स्वरूप ने कहा कि हम इस तरह की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने गुरुवार को इस्लामाबाद में कहा कि शरीफ कश्मीर के महत्व को लेकर सचेत हैं और इस मुद्दे को वह यूएनजीए में उठाएंगे। राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा के इर्द गिर्द तनाव कम करने और शांति बहाली के लिए कई कदमों की पेशकश करेंगे। शरीफ 30 सितंबर को महासभा को संबोधित करने वाले हैं। पिछले साल भी शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के समक्ष इस पर कड़ा प्रतिरोध जताते हुए कहा था कि इस तरह के मंच पर द्विपक्षीय मुद्दे उठाने से इसका हल नहीं निकलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here