अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक करीब 80 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 15.21 करोड़, शनिवार को 16.30 करोड़, रविवार को 21.80 करोड़ की कमाई की।
गौरतलब है कि हाउसफुल सीरिज की ये तीसरी फिल्म है, इससे पहले भी दो फिल्में आ चुकी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लेगी। फिल्म की सफलता पर अक्षय कुमार बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को शुक्रिया कहा है।