हिमशिखरों पर IMF और ONGC ने चलाया सफाई अभियान

0
682

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हिमशिखरों पर पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स द्वारा फेंके गए कूड़े को साफ करने के लिए आईएमएफ और ओएनजीसी आगे आया है.
आईएमएफ के सहयोग से ओएनजीसी लेह लद्दाख, हिमांचल और उत्तराखंड के पिंडारी और गंगोत्री ग्लेशियर में पर्वतारोहण दल भेजकर सफाई अभियान चला रहा है.
गंगोत्री ग्लेशियर के लिए ओएनजीसी और आईएमएफ के एक दल को गुरुवार को एनआईएम में एनआईएम के रजिस्टार जीएस बिष्ट ने फलैग ऑफ कर रवाना किया.
दल गौमुख से लेकर तपोवन, नंदनवन और वासुकीताल तक जाकर वहां फैले कूड़े को इकट्ठा कर लाएगा. इस दौरान दल के सदस्य स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे.

दल ने बताया कि 12 अक्टूबर को एवरेस्ट बेस कैंप के लिए भी इसी तरह का एक दल नेपाल के लिए रवाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here