उत्तरकाशी। मोरी ब्लाॅक के चांगसील बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से 142 भेड़ बकरियां मर गई। वहीं 74 बकरियां लापता चल रही है।
लगातार बारिश से क्षेत्र में भेड़ पालकों के लिए आफत बनती जा रही है। सेवा गांव के ग्रामीण सड़क मार्ग के धौलापुर से करीब 32 किलोमीटर दूर चांगसील बुग्याल के घाटी नाम के तोक में भेड़ बकरियां चराने के लिये गये हुए थे।
सेवा गांव के प्रधान पटवारी लाल ने बताया कि मौसम खराब था। रात को बकरियां घाटी नामक स्थान पर डेरे के पास थी। अचानक तेज बारिश होने लगी तभी आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में भेड़ बकरियां आ गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम चांगसील रवाना हो गई है। वहीं मोरी तहसीलदार यशवीर रावत ने बताया कि चांगसील बुग्याल में आकाशीय बिजली से भेड़ बकरियों के मरने की सूचना है।