गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी कैंपस में सड़क डामरीकरण में भ्रष्टाचार के मामले में छात्रों के बीच मारपीट..

0
229

गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी कैंपस में सड़क डामरीकरण में भ्रष्टाचार के मामले में छात्रों के बीच मारपीट..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में सड़क डामरीकरण में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर उपजे विवाद में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुयी है।मामले में कोतवाली और सीओ सदर को दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत दी है।दरअसल हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में चल रहे सड़क डामरीकरण के मामले में छात्रों के दो पक्ष आमने-सामने आ गये हैं,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल लगातार इस बात को उठा रहे हैं कि कैम्पस के अन्दर सड़क के डामरीकरण को उनके कार्यकाल में स्वीकृत करवाया गया था,उसको आजकल घटिया गुणवत्ता के साथ निबटाया जा रहा है,उन्होंने आशंका ज़ाहिर की है कि जिस तरह घटिया गुणवत्ता के इस डामरीकरण पर कैम्पस प्रशासन और मौजूदा छात्रसंघ मौन है,उससे उनके भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने की संम्भावना है।मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक असवाल और उनके सहयोगियों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल के इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुये नौटियाल पर ही कई आरोप लगा दिये हैं,जिससे मामला गर्माने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।जहां पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने बीजीआर परिसर में सड़क डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता की जाँच की माँग पर बौखलाकर दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया,तो वहीं वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष रितिक असवाल ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल पर सड़क डामरीकरण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि मामला दो छात्र गुटों से संबंधित है,मामले में जाँच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here