उत्तराखंडः तैयार रहो, अक्टूबर में होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती

0
682

उत्तराखंड में जिला स्तर पर पटवारी और लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पांच अक्तूबर से शुरू होगी। शासन ने जिलाधिकारियों को पांच अक्तूबर से दस अक्तूबर के बीच में भर्ती के विज्ञापन जारी करने का आदेश जारी किया है।

राजस्व सचिव डीएस गर्ब्याल के मुताबिक भरती की प्रक्रिया को समयबद्ध कर दिया गया है। जिलाधिकारियों को एक मार्च, 2016 से पहले-पहले प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है, ताकि एक मार्च 2016 से प्रशिक्षण शुरू कराया जा सके। गुरुवार को इसका शासनादेश जारी किया।

ये होगी भरती प्रक्रिया की कमेटी
जिलाधिकारी-अध्यक्ष
एसएसपी, एसपी- सदस्य
सीडीओ-सदस्य
एडीएम वित्त, राजस्व, प्रशासन-सदस्य
जिला कल्याण अधिकारी-सदस्य

शारीरिक दक्षता के लिए कमेटी
जिलाधिकारी-अध्यक्ष
एसएसपी, एसपी-सदस्य
सीडीओ-सदस्य
जिला खेल अधिकारी-सदस्य

ये है शेड्यूल
पांच अक्तूबर से 10 अक्तूबर- जिलों में जारी होंगे विज्ञापन
10 नवंबर, 2015-आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि
11 नवंबर-20 नवंबर-आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी
30 नंवबर-प्रवेश पत्र जारी करने की अंतिम तिथि
15 दिसंबर-20 दिसंबर-शारीरिक दक्षता परीक्षण अवधि
27 दिसंबर- लिखित परीक्षा
15 जनवरी-परीक्षा परिणाम
15 फरवरी-प्रमाण पत्रों का सत्यापन
एक मार्च, 2016-प्रशिक्षण शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here