कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की डाकघर में तालाबंदी

0
931

हरिद्वार। डाक टिकटों पर से कांग्रेसी नेताओं की फोटो हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का धर्मनगरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने शहर में जुलूस निकालकर डाकघर में तालाबंदी की। डाकघर में तालाबंदी के वक्त वहीं काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी काम छोड़ कर बाहर निकल आये। तालाबंदी के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर नारेबाजी भी की। बाद में विभागीय अधिकारियों के समझाने बुझाने पर उन्होंने तालाबंदी खत्म कर दी।
इस दौरान युवा कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा अध्यक्ष राम विशाल देव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार यह काम बदले की भावना से कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने अपना यह कदम वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here