कोटद्वार के झण्डा चौक पर सैकड़ों दीप जला कर राज्य आन्दोलन की मूल भावना को जगाने का प्रयास
पहाड़ में बैठकर पहाड़ के हित की योजना बनाकर पहाड़ का विकास करने की सोच के साथ उत्तर प्रदेश से अलग पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड अस्तित्व में आया लेकिन इस सोच को लेकर राज्य आन्दोलन करने वाली पार्टी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल आज कंही हासिये पर गयी है राज्य आंदोलन की पूर्व संध्या पर कोटद्वार के झण्डा चौक पर सैकड़ों दीप जला कर इस भावना को एकबार फिर हर एक उत्तराखण्डी मन में भरने प्रयास किया गया