कोटद्वार के मुख्य बाजार झण्डा चौक से लगे इलाके में रात भर अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के दौड़ने से स्थानीय निवासियों की नींद हराम

0
657

पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर के मुख्य बाजार झण्डा चौक से लगे इलाके में रात भर अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के दौड़ने से स्थानीय निवासियों की नींद हराम होने की शिकायत पर हमारे संवाददाता द्वारा की गयी कवरेज के बाद कोटद्वार का पुलिस- प्रशासन हरकत में आया ,लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय खोह ,मालन और सुखरो नदी से रात भर अवैध खनन सामग्री उठायी जा रही है और इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस- प्रशासन एवं वन विभाग की पूरी -२ संलिप्तता है,इसकी पुष्टि भी मौके से हो गयी जब हमारे संवाददाता द्वारा मौके पर गस्त करते हुए जवान से मदद मांगी गयी, तो वो वंहा से भाग खड़ा हो गया, यह भी सनद रहे कि बरसात के दिनों में खनन पूरी तरह से प्रतिबन्धित है, इसके बावजूद कोटद्वार में पुल से सटे इलाकों में भी अवैध खनन जारी रहना, माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का भी मज़ाक उड़ा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here