कोटद्वार में जसोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के कोई बहुत ज्यादा अवसर लेकर तो नहीं आया,ऊपर से यंहा लगी स्टील और लोहे के कच्चे माल की फॅक्टरियों से निकलने वाला धूँआ और अन्य प्रकार का प्रदूषण व शोर स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का कारण बनता जा रहा है, सरकार कम प्रदूषण वाले और अधिक रोजगार के अवसर वाले उद्योग यंहा लगाये तो बेरोज़गार युवाओं का कुछ भला हो, उधर स्थानीय विधायक और मौजूदा वन मन्त्री हरक सिंह रावत “जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत में ने बताया कि इस क्षेत्र में कम प्रदूषण वाले उद्योग लगाने के लिए उनके स्तर से प्रयास हो रहे हैं