पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक खेती को समर्पित एक लघुफिल्म

0
681
पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक खेती को समर्पित एक लघुफिल्म

आसमाँ में भी बेशक़ छेद हो सकता है,
एक पत्थर तो शिद्दत से उछालो यारों ||

पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत पुसोली ग्रामसभा के युवा अम्बेश पन्त की पहल पर इलाके के दर्जनों गाँवों के लोग सामूहिक खेती के लिए लिए तैयार हो गए हैं, जिसमें सामूहिक रूप से खेती कर उत्पादों को एक जगह एकत्रित कर बाजार में बेच कर, ग्रामीणों की आजीविका में बढ़ोत्तरी की जायेगी, इन ग्रामीणों को सरकारी मदद देने के भी प्रयास किये जा रहे हैं, उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोक गाँवों को एक बार फिर से खुशहाल करना है , स्थानीय युवा और ग्रामीण उत्साहित हैं, कि अब उनकी पैदावार को न केवल उचित मूल्य मिलेगा वरन अब सामूहिक प्रयास से वे जंगली जानवरों के आतंक से भी निजात पा पायेंगे, उम्मीद है पुसोली ग्रामसभा की इस पहल से अन्य ग्रामीण भी प्रेरणा लेंगे, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों से पलायन की समस्या पर काबू पाया जा सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here